नीमच - जावद ब्लॉक के रतनपुरिया ब्लॉक में परेशान किसान, समाज विशेष के लोगों पर आरोप, जबरन खेती बेचने को मजबूर कर रहे
जावद क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे।
धाकड़ समाजजनों का कहना है कि डुंगरपुरिया नई बावल पंचायत के अंतर्गत उनके समाजजनों के खेत हैं। उन खेतों पर आने जाने नहीं दिया जा रहा।
असामाजिक तत्व गिरोह बनाकर लाठियां लेकर खड़े रहते हैं। इनमें रतनपुरिया क्षेत्र के बंजारा समाज के लोग शामिल हैं। कुछ लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
विरोध करने पर मारपीट करते हैं। लोगों को आये दिन धमकाया जाता है। खड़ी फसल के बीच मवेशी छोड़ देते हैं। फसल को दवाइयां छिड़ककर नष्ट किया जा रहा है। पिछले दिनों भी धाकड़ परिवारों के साथ मारपीट की गई।
लेकिन पुलिस ने दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की। अपराधी किस्म के लोग परेशान करके जबरन ओने पौने दाम पर जमीनें हड़पने का दबाव बना रहे हैं। एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।