KHABAR: पुलिस थाना बघाना जिला नीमच को मिली बडी सफलता", शातिर नकबजनो को पकडने मे बघाना पुलिस को मिली सफलता, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 29, 2025, 12:44 pm Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटना की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बधाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.07.25 को फरियादी नवप पिता निर्मल कुमार जैन निवासी महाराणा बंगला नीमच केंट की रिपोर्ट पर दिनांक 22.07.25 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा 04 क्विंटल 40 किलो धनिया गोदाम से चोरी होने पर थाना बघाना पर अपराध कमांक 251/27.07.25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम किया गया था विवेचना में तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कड़ी से कडी जोडते हुये संदेही व्यकितयो 01. लोकेश पिता कारूलाल आंजना उम्र 23 साल निवासी केसुंदा 02. प्रणय उर्फ नीरज पिता मुकेश कैथवास उम्र 23 साल निवासी बघाना से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही से अपराध में चोरी हुआ 04 क्विंटल 40 किलो धनिया व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया व अन्य थानो की पुलिस के द्वारा भी आरोपीयो से पुछताछ की जा रही है जिसमे अन्य चोरी भी ट्रेस होने की संभावना है। सराहनीय भुमिका निरी नीलेश अवस्थी प्रआर मनोज ओझा आर.626 राहुल डावी, आर.433 पंकज पाटीदार, आर.630 ओमप्रकाश पारगी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });