नीमच - वनमण्डलाधिकारी (सामान्य) मंदसौर संजय रायखेड़े ने बताया, कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार नीमच मंदसौर जिले में अतिवर्षा होने की सूचना एस.एम.एस.के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त हो रही थी
जिसके चलते भानपुरा रामपुरा तहसील ब्लाक में हो रही अतिवृष्टी के कारण गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य के अन्तर्गत रामपुरा पठार क्षेत्र पर निर्मित की गई चीता बाड़ा फेसिंग में 27 जुलाई 2025 को हुई अतिवृष्टि के कारण 28 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि में लगभग 2 से 4 बजे करणपुरा-रावलीकुडी क्षेत्र के मध्य निर्मित चीता फेसिंग क्षेत्र के अंदर से निकल रहे नालों में पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण कुल 3 स्थानों पर फेसिंग में पानी के साथ बहकर आई घांस, पत्तों तथा कुड़ा-करकट से पानी के बहाव में अवरोध, रूकावट पैदा होने के कारण नालों पर लगी फेसिंग झुक गई हैं।
फेसिंग के झुक जाने के कारण क्षेत्र में विचरण कर रहे किसी भी वन्यप्राणीयों को कोई क्षति, हानि नही पहुंची हैं। झुकी हुई फेंसिंग को वन अमले द्वारा पुनः खडा करने, यथा स्थिति में लाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिस फेंसिंग क्षेत्र में चीते छोडे़ गये है,
वह क्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं क्षेत्र में चीते स्वछंद विचरण कर रहे है, जिनकी सतत मॉनिटरिंग गठित निरीक्षण दल द्वारा की जा रही है एवं फेंसिंग क्षेत्र से गुजर रहे अन्य नालों की भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। Vअतिवृष्टि के कारण नीमच, झालावाड़ राजमार्ग में गांधीसागर बांध क्षेत्र में भू-स्खलन की घटना होने से राजमार्ग भी बाधित होना पाया गया है। जिसे स्थानीय प्रशासन की सहायता से खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है।