KHABAR: गंभीर बीमारियों और सर्जरी के खर्चे से मिली निजात, आयुष्मान भारत योजना का मिल रहा नीमच जिले के ग्रामीणों को लाभ, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 29, 2025, 5:21 pm Technology

नीमच - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य और बेहतर ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की हैं। इस योजना का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। नीमच जिले के गांव-गांव में भी आयुष्मान भारत योजना पहुंची है, इसके माध्यम से लोगों को नया जीवन मिल रहा है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना, (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्‍य से सितंबर 2018 में शुरू की गई। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ा सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, इससे गांवों को पीएमजेएवाय का लाभ और आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है। इसका लाभ देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से लिया जा सकता है। पीएमजेएवाय योजना कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है। इनमें डायग्नोस्टिक टेस्ट, डॉक्टर से परामर्श और कई तरह की बीमारियो का इलाज शामिल है। इसमें द्वितीयक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के खर्च भी शामिल हैं। साथ ही, गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) शुल्क और अन्य संबंधित चिकित्सा खर्च भी शामिल हैं। नीमच जिले की जावद तहसील के गांव उम्मेदपुरा और मेंढकी के आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस योजना का लाभ मिला है, जिसमे किसी की हार्ट सर्जरी तो किसी के एंजियोप्लास्टी तो किसी के पथरी जैसी बीमारियों का 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज संभव हो पाया है। गांव मेंढकी में छोटी सी किराना दुकान लगाने वाले राजाराम बैरागी और कृषक लाभचंद धाकड़ की एंजियोप्लास्टी, उम्मेदपुरा के बंधेज का कार्य करने वाले अशोक कुमार छीपा की एंजियोप्लास्टी और फर्नीचर की दुकान संचालित करने वाले दिलीप कुमार पिरिया की बायपास सर्जरी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निःशुल्क हुई। उम्मेदपुरा के कृषक रघुनाथ सिंह पंवार की पथरी का ऑपरेशन भी इस योजना से निःशुल्क हुआ हैं। ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा के सचिव जयप्रकाश मेड़तवाल ने बताया, कि आयुष्मान भारत योजना से ग्रामवासियों को लाभ मिला है। हमारे गांव की कुल जनसंख्या 2508 है इसमे से 1943 आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इसमें कई लोगों की हार्ट संबंधी या अन्य बीमारी का निःशुल्क ईलाज और ऑपरेशन आयुष्मान योजना से हुआ हैं। मेढ़की गांव के रहने वाले और छोटी सी किराने की दुकान चलाने वाले राजाराम बैरागी ने बताया, कि 2020 में जब कोरोना का समय चल रहा था, तब मुझे हार्ट ब्लॉकेज की प्रॉब्लम हुई थी। जब प्रारंभिक जांच में पता चला कि इनको हार्ट अटैक है तो पूरा परिवार सदमे में आ गया था, ऐसे में हम सब घबरा गए थे कि कैसे ईलाज करवा पाएंगे, गरीबी में भी है हम, पैसे की व्यवस्था इतनी हो नही पाती, लेकिन फिर आयुष्मान कार्ड बनवाया और उससे अहमदाबाद के हॉस्पिटल में मेरा ईलाज हुआ। डॉक्टरों ने एक से डेढ़ लाख ख़र्चा बताया था लेकिन आयुष्मान कार्ड की वजह से मेरा निःशुल्क ऑपरेशन हो गया। मुझे इसमें संबल मिला, मोदी जी की इस योजना से आज हमको वापस नया जीवन मिला हैं। उम्मेदपुरा के रहने वाले दिलीप कुमार पिरिया ने बताया कि 2019 में अचानक मेरा बाया हाथ दर्द से फट रहा था, परिवार वाले मुझे अहमदाबाद के अस्पताल ले कर गए वहां एंजियोग्राफी करने के बाद बताया गया कि आपके हार्ट में 4 ब्लॉकेज है। इसका ऑपरेशन करना होगा। मेरे पास पैसा इतना नहीं था। उन्होंने खर्चा बहुत बताया और परिवार की स्थिति भी ऐसी नहीं थी, ऐसे में मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई योजना की मुझे जानकारी लगी, फिर मैंने आयुष्मान कार्ड बनवाया उसके बाद मेरा एक माह बाद साढ़े चार पांच लाख वाला बाय पास का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड की वजह से बिल्कुल निःशुल्क हो गया। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });