KHABAR: मनासा:- नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 4 दुकानों में 9 निविदाकारों ने भाग लिया, न.प. को साढ़े तीन करोड़ की आय, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 28, 2025, 7:27 pm Technology

नीमच - नगर परिषद मनासा के सीएमओ ने बताया कि मनासा के रानी लक्ष्मी बाई चौराहा पर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स की शेष नव निर्मित दुकानों में दुकान क्रमांक 05, 06, (07/08 संयुक्त) ,09, 10 एवं 11 की निलामी हेतु बंद लिफाफे पद्धति के माध्यम से की निलामी दिनांक 28.07.2025 को नगर परिषद सभाकक्ष में बोलीदताओं के समक्ष उक्त दुकानों की निलामी की गई। जिसमें दुकान क्रमांक 05, 06, (07/08 संयुक्त) एवं 09 के लिए कुल 09 निविदाएॅ प्राप्त हुयी। 4 दुकानों से नगर परिषद को करीब 3 करोड 50 लाख की आय हुई। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, प्रभारी सीएमओ रविश कादरी एवं पार्षदगण की उपस्थिति मेें निविदारों की उपस्थिति में बंद लिफाफे खोले गए। इसमें दुकान नंबर 05 की अधिकतम बोली ओमप्रकाश पिता रामगोपाल राठौर/सुनिल पवन पिता गोपाल राठौर अधिकतम बोली राशि- 71,53000/-(इकोत्तर लाख तिरेपन हजार रूपये मात्र), दुकान नंबर -06 की अधिकतम बोली ओमप्रकाश पिता रामगोपाल राठौर/सुनिल पवन पिता गोपाल राठौर अधिकतम बोली राशि- 66, 00000/-(छियासठ लाख रूपये मात्र), दुकान नंबर -07 एवं 08 संयुक्त की अधिकतम बोली सत्यनारायण पिता कन्हैयालाल राठौर अधिकतम बोली राशि- 1,3500000/-( एक करोड़ पेतीस लाख रूपये मात्र), दुकान नंबर -09 की अधिकतम बोली हिमांशी पिता गणेश रावत अधिकतम बोली राशि-3100551/-(इकतीस लाख पांच सो इक्यावन रूपये मात्र) की निलामी प्रक्रिया पूर्ण हुयी। इस तरह 4 दुकानों से नगर परिषद को करीब 3 करोड 50 लाख की आय हुई। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने बताया कि दुकान की निलामी से प्राप्त राशि का उपयोग नगर विकास में किया जाएगा। शेष दुकान जिसमें निविदा नहीं आई उनकी निलामी के लिए पुनः निविदा जारी की जाएगी। इस अवसर पर स्वच्छता सभापति राजू माली, प्रार्षद प्रवीण जोनवाल, दशरथ खाटवा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर, बंटी सहगल, लाला राठौर, सचिन राठौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });