KHABAR: प्राइवेट बस स्टैंड स्थित रपट पर आवागमन प्रतिबंधित, आमजन आवागमन न करें :- उपयंत्री ओपी परमार, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 28, 2025, 7:11 pm Technology

नीमच - स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार बस स्टैंड (प्राइवेट बस स्टैंड) के यहां बनी छोटी पुलिया (रपट) क्षतिग्रस्त होने से उस पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उक्त रपट से आवागमन को रोकने के लिए रपट के दोनों और बेरीकेट्स लगाए गए हैं। देखने में आया है कि अनेक वाहन चालक व नागरिक बैरिकेट्स हटाकर रपट पार करते हैं। शहर के नागरिकों एवं वाहन चालकों से निवेदन है कि वर्षा की स्थिति व पुलिया के क्षतिग्रस्त होने को देखते हुए उक्त रपट से आवागमन ना करें अन्यथा किसी भी दुर्घटना के लिए वह स्वयं जवाबदार होंगे। उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका नीमच के उपयंत्री ओपी परमार ने बताया कि नई पुलिया को बनाने के लिए नपा अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही नई पुलिया का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });