KHABAR: प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स के हितों की एवं मांगो के प्रति पेंशनर संघ जागरूक गंभीर है:- राकेश श्रीवास्तव, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 29, 2025, 2:15 pm Technology

नीमच - प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स की मांगो के निराकरण को लेकर प्रदेश का नेतृत्व जागरूक एवं सक्रिय हे हर संभव उनके उचित निराकरण की दिशा में कार्य करता है एवं शासन एवं कंपनी स्तर पर चर्चा उनका जल्द हल निकले हमेशा प्रयास रत रहता हे फिर चाहे राज्य पुनर्गठन की धारा49/6 के विलोपित का मामला हो केंद्र के समान महंगाई राहत न मुद्दा हो कमूटेशन का मामला 25यूनिट फ्री देने की बात हो या अन्य पेंशनर्स को समस्याओं के निराकरण कर जल्द से जल्द पेंशनर्स साथियों को उचित लाभ मिले हमारी प्रदेश की लगातार शासन के निरंतर संपर्क में है जल्द ही सुखद संकेत मिलेगे हमारा संगठन राष्ट हित उद्योग हित के बाद श्रमिक हित की सोचता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कंपनी या सरकार हमारे हित पर कुठाराघात करे और हम विरोध भी न करे। आवश्यकता पड़ने पर सरकार के समक्ष विरोध भी करेंगे। यह बात मध्य प्रदेश विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश जी स्थानीय विद्युत् मंडल संभागीय कार्यालय गोमबाई रोड परिसर ने स्थित बिजली कर्मचारी महासंघ नीमच के नवीन कार्यालय में आपकेसम्मान में विद्युत पेंशनर्स संघ नीमच द्वारा आयोजित एक महती बैठक में पेंशनर्स साथियों को संबोधित करते हुए कहा । इसके पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक द्वारा भगवान विश्वकर्माजी को माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। इस बैठक के प्रारंभ में जिला संयोजक राजेंद्र कुमार जैन ने अतिथियों एवं बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों एवं पेंशनर साथियों का परिचय कर वाया। बैठक को जिला प्रभारी पारस मल जी पटवा ने पेंशनरों को ज्वलंत समस्या. धारा49/6के विलोपित करने व अन्य समस्या पर प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी। राजेंद्र कुमार जैन ने भी संबोधित किया ।इसके बाद भारतीय मजदूर संघ नीमच के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष एवं विद्युत पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष शंभुप्रसाद शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए नीमच में संगठन की स्थिति कुल सदस्य संख्या संगठन के बारे में जानकारी दी अतिथियों का स्वागत पारसमलजी पटवा जिला प्रभारी राजेंद्र कुमार जैन जिला संयोजक शंभु प्रसाद शर्मा जिला अध्यक्ष , नितिनशाहु जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नीमच राजमल व्यास क्षेत्रीय सचिव श्रीचंद्र सेठिया कोषाध्यक्ष विनय जी वर्मा सेवानिवृत सहायक यंत्री ने राकेशजी श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष एवं नेम जी जैन प्रांतीय कोषाध्यक्ष का पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ओमप्रकाशजी बैरागी राजमलजी व्यास एवं भुवानी श कर को एवंप्रांतीय अध्यक्ष राकेश जी श्रीवास्तव नेसंगठन की सदस्यता प्रदान कर पुष्पमाला से स्वागत किया। बैठक का सफल संचालन राजेंद्र कुमार जैन जिला संयोजक ने किया एवं आभार संगठन के जिला महा मंत्री हरिकिशनजी चतुर्वेदी ने व्यक्त किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });