KHABAR: करोड़पति डिप्टी कमिश्नर के भोपाल वाले फ्लैट पर पहुंची EOW, मिल सकती है लाखों की संपत्ति और शराब, पूछताछ के बाद से जगदीश सरवटे लापता, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 28, 2025, 2:42 pm Technology

जबलपुर - लंबे समय तक जबलपुर में तैनात आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की आय से अधिक संपत्ति की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। जबलपुर EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की टीम को सरवटे का भोपाल में एक फ्लैट होने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई है। अनुमान है कि इस फ्लैट से लाखों रुपए की और संपत्ति व महंगी शराब बरामद हो सकती है। कहा जा रहा है कि सरवटे ने इस फ्लैट को अपना आरामगाह बना रखा था। फिलहाल डिप्टी कमिश्नर लापता है। 25 जुलाई को जबलपुर में पूछताछ के बाद सरवटे को उनके घर छोड़ा गया था, लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला है। उनका मोबाइल बंद है और वह अब तक पेश नहीं हुए हैं। यदि आगे भी वे नहीं आते हैं, तो ईओडब्ल्यू उन्हें कानूनी नोटिस जारी करेगी। भोपाल में 45 लाख का फ्लैट भोपाल का यह फ्लैट करीब ₹40 से ₹45 लाख की कीमत का है, जिसे सरवटे ने कुछ समय अपने पास रखने के बाद किराए पर दे दिया था। किरायेदार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, जिसे पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया गया है। फ्लैट खुलने के बाद और भी संपत्ति सामने आने की संभावना है। बांधवगढ़ में आलीशान रिसॉर्ट एक हफ्ते पहले जबलपुर और सागर में हुई छापेमारी के दौरान सरवटे की करोड़ों की संपत्तियों का पता चला। जबलपुर के आधारताल और रामपुर स्थित घरों से नकदी, महंगी शराब, बाघ की खाल, बैंक दस्तावेज़ और सोने-चांदी के जेवर मिले। इसके अलावा, बांधवगढ़ में उनका आलीशान रिसॉर्ट और मंडला में हाईवे किनारे "जायका" नाम का ढाबा भी मिला। अब तक ₹12 करोड़ की संपत्ति का खुलासा अब तक की जांच में सरवटे की करीब ₹12 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है, जिसमें भोपाल, जबलपुर, सागर, मंडला और बांधवगढ़ की संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा, कई जमीनों के दस्तावेज़ 56 बोतल महंगी शराब (मूल्य ₹1 लाख से अधिक) 10 बैंक खातों में भारी लेनदेन निर्माणाधीन रिसॉर्ट और दुकानें होटल और मकान भी पाए गए हैं। जांच के दौरान जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर के घर से बाघ की खाल बरामद हुई थी। जांच के दौरान जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर के घर से बाघ की खाल बरामद हुई थी। बाघ की खाल मामले में मां गिरफ्तार जांच के दौरान जबलपुर स्थित घर से बाघ की खाल बरामद हुई। सरवटे की मां सावित्री सरवटे ने बताया कि यह खाल उन्हें 30 साल पहले उनके ससुर से पूजा के लिए मिली थी। वन विभाग ने इसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। EOW को कहां-कहां से क्या मिला? भोपाल में लग्जरी फ्लैट जबलपुर, सागर और मंडला में मकान बांधवगढ़ व कान्हा में रिसॉर्ट और होटल NH‑30 पर ‘जायका’ नामक ढाबा 10 बैंक खातों से संदिग्ध लेनदेन 56 बोतल महंगी शराब सोने-चांदी के लाखों के जेवर बाघ की खाल

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });