KHABAR: जावरा में कांवड़ यात्रा में 4 को करंट लगा, बैंडबाजे वाली गाड़ी बिजली के तार की चपेट में आई, दो की हालत गंभीर, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 28, 2025, 1:40 pm Technology

रतलाम - रतलाम जिले के जावरा जनपद के अर्जला गांव में सोमवार सुबह कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से तीन बच्चों सहित चार लोग झुलस गए। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब यात्रा गांव में भ्रमण कर रही थी। घायलों में से दो की हालत सामान्य होने पर परिजन उन्हें घर ले गए, जबकि दो अन्य 15 वर्षीय कृष्णपाल सिंह और 20 वर्षीय यशवंत सिंह को जावरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैंडबाजे की गाड़ी से टकराया झुका हुआ तार गांव की झंडा समिति द्वारा अर्जला से ताल के पास मनुनीया महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में शामिल बैंडबाजे की गाड़ी गांव में आगे बढ़ रही थी, तभी उसका ऊपरी हिस्सा झुके हुए बिजली के तार से टच हो गया। गाड़ी आगे निकल गई, लेकिन उसी समय पीछे तार टूटकर नीचे गिरा, जिसकी चपेट में आसपास चल रहे लोग आ गए और मौके पर ही बेहोश हो गए। गांव के समाजसेवी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायल चारों लोगों को समाजसेवी शुभम जैन ने अपनी कार से जावरा जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत ठीक बताकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया, जबकि बाकी दो को भर्ती किया गया। गांव में बिजली के तार नीचे लटके, खतरा बना रहता है समाजसेवी शुभम जैन ने बताया कि गांव अर्जला में बिजली के तार काफी उलझे हुए और नीचे की ओर झुके रहते हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि बिजली विभाग को ऐसे हादसों से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से तारों की ऊंचाई और व्यवस्था सुधारनी चाहिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });