KHABAR : अभिभावक एवं शिक्षकगण विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्‍यान दे, कलेक्‍टर ने गिरदौडा में विद्यार्थियों का स्‍वागत कर पाठ्य पुस्‍तके वितरित की, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 18, 2024, 7:56 pm Technology

नीमच,जिले के सभी अभिभावक एवं शिक्षकगण शाला में दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति बढाने पर विशेष ध्‍यान दे। यह सुनिश्चित करें, कि सभी विद्यार्थी नियमित रूप से स्‍कूल में उपस्थि‍त होकर पढाई करें। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने स्‍कूल चले हम अभियान के तहत मा.वि.गिरदौडा में आयोजित प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही। प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डीपीसी किरण आंजना ने कक्षा पहली एवं छटवीं में नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं को पुष्‍प हार पहनाकर, तिलक लगाकर स्‍वागत किया और उन्‍हें पाठ्य पुस्‍तके वितरित की। कलेक्‍टर जैन ने कहा कि छोटे बच्‍चों में सीखने की प्रवृत्ति ज्‍यादा तेज होती है। सभी विद्यार्थी स्‍कूल में नियमित रूप से आए और पढाई करें। शिक्षकगण भी अभिभावकों से संपर्क कर, विद्यार्थियों की शाला में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले के 36 शासकीय स्‍कूलों में इस साल से प्री प्रायमेरी कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। इन विद्यालयों में छोटे बच्‍चों की नर्सरी, के.जी.कक्षाए संचालित होगी। छोटे बच्‍चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी। उन्‍होने कहा, कि जनसहयोग से सभी शालाओं में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर उपलब्‍ध करवाया गया है। अब सभी बच्‍चें फर्नीचर पर बैठकर अध्‍यापन कर सकेंगे। कलेक्‍टर ने अभिभावकों से कहा कि बच्‍चे खेलकूद के साथ पढाई भी करें और जो होमवर्क उन्‍हें दिया जाता है, वह होमवर्क भी करें। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने कहा कि स्‍कूल 18 जून से प्रारंभ हो रहे है। इसका आशय है, कि बच्‍चों को 18 जून से नियमित रूप से स्‍कूल आना है। सभी बच्‍चे नियमित रूप से स्‍कूल आए, पढाई करे, शिक्षकगण पर भी इस पर विशेष ध्‍यान दे। प्रारंभ में कलेक्‍टर जैन एवं अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीआरसी योगेश कंडारा, प्रधानाध्‍यक्ष भेरूलाल तंवर, शिक्षक राजमणी शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल माली, सुनील कुमार, जनपद सदस्‍य बंटी यादव ने अतिथियों का स्‍वागत किया और साफा भेंट किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, डी.पी.सी. किरण आंजना, अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थि‍त थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });