KHABAR: कोबरा स्नैक के 40 बच्चों का सफल रेस्क्यू, मंदसौर में किसान के पशु बाड़े से निकले थे, जंगल में छोड़ा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 12, 2025, 6:51 pm Technology

मंदसौर - मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव साबाखेड़ा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बड़ी तादाद में कोबरा सांप नजर आ रहे हैं। मामला शुक्रवार रात गोपाल दायमा के कुएं के पास स्थित बाड़े का है। जैसे ही गोपाल ने खोखली जमीन से निकलते सांपों को देखा, उन्होंने तत्काल स्थानीय सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट दुर्गेश पाटीदार पिता घिसालाल पाटीदार को सूचना दी। दुर्गेश मौके पर पहुंचे और कोबरा के लगभग 40 बच्चों को सावधानीपूर्वक पकड़ कर डब्बे में डाला, इसके बाद सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कोबरा सांपों का प्रजनन काल है और ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में आम होती हैं, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। फॉरेस्ट अधिकारी संजय रायखेरे ने बताया कि फिलहाल उन्हें बाड़े से निकले कोबरा के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन बरसात के मौसम में फीमेल कोबरा 20 से 40 अंडे देती हैं, जैसे ही बच्चे अंडे से बाहर निकलते हैं फीमेल उन्हें छोड़कर चली जाती है। जिसके बाद यह खुद ही सर्वाइव करते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });