रतलाम - रतलाम जिले के आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ निवासी सरसी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की जांच अब तेज हो गई है। शुक्रवार रात खुद एसपी अमित कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जांच की जिम्मेदारी एएसपी राकेश खाखा को सौंपी है। इसके पहले एएसपी ने घटना का रिक्रिएशन भी कराया, जिसमें बिलपांक टीआई अयूब खान को बाइक पर बैठाकर पूरे घटनाक्रम को दोहराया गया।
कन्हैयालाल धाकड़ का शव सोमवार रात जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरसी-केरवासा रोड पर मिला था। घटना के बाद मृतक के बेटे अजय धाकड़ और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों का कहना है कि घटना के 15 दिन पहले कन्हैयालाल ने गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत भी की थी।
विधायक ने जताई नाराजगी, कहा- लीपापोती नहीं चाहिए
शुक्रवार दोपहर आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रतलाम पहुंचे और एसपी अमित कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कन्हैयालाल की मौत को संदिग्ध बताते हुए कहा कि "इस मामले में कोई लीपापोती नहीं होनी चाहिए, हमें पूरा यकीन है कि हमारे कार्यकर्ता की हत्या की गई है।"
एसआईटी गठित, एएसपी को कमान
एसपी अमित कुमार ने गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी गठित की, जिसका नेतृत्व एएसपी राकेश खाखा को सौंपा गया है। टीम में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों, जावरा औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, जावरा शहर टीआई जितेंद्र सिंह जादौन, बिलपांक टीआई अयूब खान, सीसीटीवी और तकनीकी सेल के अधिकारी शामिल हैं।
घटना का बारीकी से किया गया रिक्रिएशन
एएसपी खाखा की अगुवाई में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक और अन्य परिस्थितियों का रिक्रिएशन कराया। बाइक पर टीआई अयूब खान को बैठाकर पूरी संभावित घटना को दोहराया गया। मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों और तकनीकी टीम ने भी सबूत जुटाए।
एसपी बोले- सभी पहलुओं की गहराई से जांच होगी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि "जांच टीम को हर पहलू को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी तकनीकी साक्ष्य, परिस्थितिजन्य तथ्य और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी।"