KHABAR: जावद नगर को एक ओर मिली सुविधा, एटीएम सुविधा का किया शुभारंभ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 12, 2025, 5:26 pm Technology

जावद - जावद नगर में हिटाची प्राइवेट कंपनी द्वारा मोबाइल एटीएम की सुविधा चूड़ी गली जावद मे प्रारंभ की गई है। इस सेवा का शुभारंभ शहर काजी सैयद आदिल रज़ा एवं जावद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर द्वारा किया गया। वहीं कांग्रेस नेता ने अपने एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन से रुपए भी निकले। इस मौके आसपास के लोगों ने बताया की चूड़ी गली के आसपास एक एटीएम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसलिए एटीएम सेवा प्रारंभ करना आमजन के लिए भी लाभकारी होगा। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मोबाइल एटीएम की विशेषताओं के बारे में कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि एटीएम पूर्णतया इको फ्रेंडली है। यह अनेक आधुनिक सिक्योरिटी फीचर से युक्त होने के कारण चोरी तथा लूट जैसी वारदातों से निपटने में सक्षम है। इस ATM मे पैसा निकालना, जमा करना, फोन पे से पैसे निकालना जैसी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस मशीन से बच्चे, महिलाएं एवं कम अनुभव वाले नागरिक भी रुपया आसानी से निकाल एवं जमा करवा सकते।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });