KHABAR: सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में 8वीं बार सम्मानित होगा इंदौर, देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी में भोपाल सबसे ऊपर, सुपर लीग में उज्जैन ने भी बनाई जगह, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 13, 2025, 5:20 pm Technology

भोपाल - मध्यप्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इंदौर शहर स्वच्छता के लिए सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में आठवीं बार सम्मानित होगा। इंदौर इससे पहले 7 बार देश के स्वच्छतम शहर का पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। पिछले 7 सालों में बेहतर प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर स्वच्छ लीग पुरस्कार इस वर्ष इंदौर को दिया जाएगा। वहीं देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप भोपाल को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ लीग पुरस्कार मिलेगा। बीस हजार से कम आबादी वाले नगरों की श्रेणी में बुधनी नगर भी सम्मानित किया जाएगा। सीएम यादव बोले- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्य प्रदेश एक बार फिर गौरवान्वित होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मध्यप्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए सभी स्वच्छताकर्मी, महापौर, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारीगण, तथा आमजन बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है, उसमें मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजधानी भोपाल प्राकृतिक सुंदरता के अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में भी आदर्श बना है और इस आधार पर देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मानित होगा। विभिन्न श्रेणियों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर भी पुरस्कृत किए जाएंगे। स्वच्छता की रैंकिंग में बदलाव देश के स्वच्छ शहर की रैंकिंग घोषित करने के मामले में इस बार व्यवस्था बदल दी गई है। नगरीय विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे के अनुसार पूर्व में जो शहर स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल थे, उनकी एक लीग बना दी गई है। इन लीग वाले शहरों में इंदौर नंबर वन है। इसकी डिटेल उसी दिन आएगी जब स्वच्छता रैंकिंग के परिणाम घोषित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह रैंकिंग शहरों की आबादी के हिसाब से तय की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });