जावद - आज पीएम श्री GMS कस्मरिया में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल में टाटा पावर के सहयोग से स्कूल को पौधे उपलब्ध कराए गए और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण व पौधों की देखभाल हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में अनिता शर्मा, यशोदा सैनी, सुभाष सुथार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रशिक्षक अनिल राठौर की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने बच्चों को प्रकृति से जुड़ने और पौधारोपण की आवश्यकता को सरल भाषा में समझाया।
"प्रकृति के नाम एक पौधा, माँ के नाम एक समर्पण।"