व्यापारी की पत्नी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
- डेढ़ साल पहले पुताई करने वाले युवक और उसके साथी ने की हत्या
- आरोपी अर्जुन मीणा और उसका साथी गिरफ्तार
- चोरी की नीयत से घुसा था आरोपी
- महिला के विरोध करने पर उतारा मौत के घाट
- घर से 1 लाख 60 हजार भी चुराए थे
- 6 माह पूर्व भी 32 हजार चुराए थे
- एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा
नीमच MP44 NEWS - पुलिस थाना नीमच केंट, सायबर सेल एवं अन्य पुलिस थानें की गठित संयुक्त टीम द्वारा नीमच शहर के बंसल चौराहे पर स्थित मल्टी में दिनांक 11.07.25 की रात्रि हाई प्रोफाईल अंधे कत्ल का पर्दाफाश।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण हाई प्रोफाईल होने से थाना प्रभारी नीमच केंट, प्रभारी सायबर सेल को दिये गये निर्देश।
> पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा घटना के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने स्वंय की गई टीमों की लगातार मानिटरिंग।
> संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला के अंधे कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा सहित घटना के पश्चात मुख्य आरोपी द्वारा अपने दोस्त को लिफ्ट देकर घर छोड़ने वाला अन्य आरोपी भी गिरफ्तार।
> आरोपी अर्जुन मीणा करीब एक से डेढ़ वर्ष पूर्व फरियादी के यहाँ पुताई का कार्य किया जाने के कारण घर की स्थिति से वाकिफ होकर पूर्व परिचित था।
> बुजुर्ग पति पत्नी दोनो के अकेले रहने एवं धनाड्य परिवार होने के कारण 06 माह पूर्व भी घर से 32 हजार रूपयें किये थें चोरी।
> आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये कई बार की थी रैकी।
> आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से 5-6 बार प्रयास किया गया परन्तु वारदात को अंजाम नहीं दे पाया।
> घटना दिनांक को आरोपी द्वारा घर का चोरी की वारदात को अंजाम देने एवं महिला के द्वारा विरोध करने पर महिला के गले पर चाकु से वार कर हत्या कर दी गई थी।
> संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार 24 घन्टें तक सीसीटीवी कैमरों, तकनिकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की पतारसी कर किया गिरफ्तार।
> आरोपी अर्जुन मीणा की निशादेही से चोरी की वारदात के दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकु एवं चोरी किये गये 1,60,000/- रूपयें किये बरामद।
> हाई प्रोफाईल प्रकरण होने के कारण पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश को पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच कॅट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.07.25 की रात्रि बंसल चौराहा स्थित सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन के फ्लेट में हुए महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर हत्या के प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 11.07 26 की रात्रि फरियादी गिरधारीलाल गोयल पिता ताराचंद गोयल उम्र 74 साल निवासी सिंहल मला आशावाद भवन बंसल चौराहा फ्लेट नम्बर 305 तीसरी मंजिल नीमच ने थाना उपस्थित आकर बताया कि मैं उक्त पते पर रहता हूँ तथा मेरी गोपी मिष्ठान के पास जाजु बिल्डींग की गली में शिव प्लास्टीक की दुकान है मैं अपनी दुकान रात्रि करीब 08.15 बजे बंद कर अपने घर सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन बंसल चौराहा फ्लेट नम्बर 305 तीसरी मंजिल पर पहुँचा जहाँ दरवाजे पर धक्का देकर अंदर गया तो मेरी पत्नि लीला देवी पति गिरधारीलाल गोयल निवासी सदर घर के बैडरूम में चित्त अवस्था में पड़ी हुई थी तथा उसकी गर्दन में से खुन निकला होकर पुरा बिस्तर पर खून से सना हुआ था मैने मेरी पत्नि को हिलाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। फिर मैने मेरे भतीजे मनीष पिता द्वारिका प्रसाद गोयल व अनिल गोयल, सुशील गोयल को फोन से यह घटना बताई बाद मेरे तीनो भतीजे मौके पर मेरे घर पहुँचे फिर हमने देखा तो मेरी पत्नि मर चुकी थी कोई अज्ञात बदमाश मेरी पत्नि के गर्दन के बाँयी तरफ जबड़े के नीचे धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या करके चला गया। उक्त सूचना पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 367/2025 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में अंधे कत्ल प्रकरण की पतारसी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी नीमच केंट के नेतृत्व में थाना नीमच केंट, सायबर सेल एवं अन्य पुलिस थानें की संयुक्त टीम गठीत कि गई। दौराने अपराध विवेचना पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास सहित आरोपियों के भागने के मार्गो के सीसीटीवी कैमरों एवं तकनिकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जाकर हत्या करने वाले आरोपी की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की जाकर मुखबीर तंत्र से पतारसी करते मृतिका लीला देवी की हत्या में संदिग्ध अर्जुन मीणा निवासी बघाना द्वारा करने की सुचना पर उक्त संद्विग्ध की तलाश करते पुलिस टीमों द्वारा उसके निवास स्थान पर दबिश देकर मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा सहित को गिरफ्तार किया जाकर सदर अपराध के सबंध में पुछताछ करते आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा गिरधारीलाल गोयल के सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन बंसल चौराहा फ्लेट नम्बर 305 तीसरी मंजिल नीमच में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान लीला देवी की गर्दन पर चाकु से वार कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी अर्जुन मी निशादेही से हत्या में प्रयुक्त चाकु एवं चोरी किये गये 1,60,000/- रूपयें जप्त किये गये।
गिरफ्तार आरोपी
1. अर्जुन पिता मुन्नालाल मीणा उम्र 34 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 चांदमल पन्नालाल मोटर गैरेज के बघाना
2. लाभचंद उर्फ बंटी पिता कन्हैयालाल कुम्हार उम्र 43 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 मकान न. 04 बघाना
सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, उप निरीक्षक असलम पठान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे (प्रभारी सायबर सेल), प्रधान आरक्षक श्रीपाल सिंह, प्रधान आरक्षक आजाद सिंह, प्रधान आरक्षक देवीलाल डिगा, प्रआर आदित्य गौड़, आर. सर्वेश यादव, आरक्षक राजेश चौधरी, आरक्षक मनीष माली (थाना रामपुरा), आरक्षक प्रहलाद गुर्जर, आरक्षक राजेश जाट, आरक्षक राहुल सोलंकी, आरक्षक आशुतोष शुक्ला, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी (थाना बघाना), आरक्षक दशरथ मालवीय, आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक लखन प्रताप सिंह, आरक्षक मधुसूदन का सराहनीय योगदान रहा है।