KHABAR: ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 12, 2025, 6:16 pm Technology

नीमच - जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं रास्ता विवादों के निराकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम कुंतली में राजस्व विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपये में मूल्य की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, अतिक्रमण मुक्त कराया गया भूमि का रकबा 29 हेक्टेयर हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद प्रीति संघवी के निर्देशानुसार शनिवार 12 जुलाई 2025 को ग्राम कुंतली टप्पा रतनगढ़ तहसील सिंगोली में राजस्व विभाग की टीम ने लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटा कर, शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया हैं। एसडीएम प्रीति संघवी ने बताया, कि अनावेदक अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल रहमान, मुस्तकीम पिता अब्दुल सलाम, इशाक अली पिता फरयाद खान, अब्दुल सलाम पिता अब्दुल रहमान निवासीगण जाट द्वारा ग्राम कुंतली मे शासकीय भूमि के सर्वे नंबर 617 में से रकबा 4.00 हैक्टेयर भूमि पर जुताई कर व जेसीबी से खाई लगाकर, रात्रि में अवैध कब्जा किया गया था, उक्त अवैध कब्जे को प्रभारी तहसीलदार बी.एल.डाबी, जाट पुलिस चौकी प्रभारी गोड़ तथा राजस्व टीम व ग्राम पंचायत श्रीपुरा के सहयोग से मौके पर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई (जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रूपये हैं)। इसी प्रकार राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कुंतली में ही शासकीय भूमि सर्वे क्रं.259/1 रकबा 25.00 हैक्टेयर पहाड़ (पहाडी जंगल) है, जिसके चारो ओर कुछ लोगो द्वारा जेसीबी से खाई लगाकर कब्जे में लेकर अतिक्रमण किया गया था, इस अतिक्रमण को भी राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जेसीबी से खाई भरकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। (अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस 25 हेक्टेयर भूमि की कीमत एक करोड़ रूपये है) यह भूमि ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी मे वृक्षरोपण के लिए दी गई हैं। शासकीय जमीनों के संरक्षण का यह अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान के अब तक जिले में करोड़ों रुपए मूल्य की शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });