KHABAR: इंदौर में मेडिकल चेकअप कराने पहुंचा आसाराम, डॉक्टरों ने ईको और हार्ट की जांच की, अनुयायी भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 12, 2025, 8:18 pm Technology

इंदौर - नाबालिग और महिला से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को इंदौर में दिखाई दिया। वह रेगुलर चेकअप के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचा। यहां आधे घंटे रहा। इस दौरान उसकी ईको और हार्ट से संबंधित अन्य जांचें हुईं। आसाराम के अस्पताल पहुंचने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में उसके अनुयायी अस्पताल पहुंच गए। वह इससे पहले 19 फरवरी को नियमित जांच कराने अस्पताल पहुंचा था। आसाराम के आश्रम के वॉलंटियर्स ने संभाली व्यवस्था आसाराम करीब आधा घंटा अस्पताल में रहा। सफेद कुर्ते और केसरिया साफा में आसाराम कार से उतरने के बाद पूरे समय व्हील चेयर पर ही रहा। इस दौरान किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की। जांच के दौरान फ्लोर पर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। सुरक्षा और अन्य व्यवस्था का जिम्मा आसाराम के आश्रम के वॉलंटियर्स ने संभाला। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक डॉक्टरों ने प्रारंभिक परीक्षण के बाद कुछ जांचें लिखी हैं। रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू होगा। आसाराम की जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ी राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बार फिर आसाराम को राहत दी है। कोर्ट की डबल बेंच ने उसकी जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने यह निर्णय आसाराम की खराब सेहत और इलाज की जरूरत को ध्यान में रखकर लिया है। इसके बाद वह पहली बार गुरु पूर्णिमा पर जेल से बाहर रह पाया है। सूत्र बताते हैं कि अस्पताल पहुंचे आसाराम की पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल जांचें की गई हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });