मंदसौर की पिपलियामंडी पुलिस ने एक अरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है। मामले में पुलिस ने अरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पिपलियामंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक थडोड गांव के निकट हाईवे पर किसी घटना की अंजाम देने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने फोरलेन हाईवे थडोड के निकट से सोहेल पिता साबिर नियारगर (19) निवासी बोटलगंज मंदसौर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आरोपी अवैध हथियार किस से लेकर आया था इसकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज किया है।