KHABAR: सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में नीमच जिला, प्रदेश के प्रथम चार जिलों में शामिल, समूह बी के जिलों में प्रदेश के प्रथम 3 जिलों में नीमच , पढ़े MP44NEWS पर खबर

MP 44 NEWS July 21, 2025, 7:20 pm Technology

नीमच - सी एम हेल्पलाईन पोर्टल्स पर प्राप्त शिकायतो के निराकरण की माह जून 25 की ग्रेडिंग में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला लगातार आठवी बार ए ग्रेड के साथ, प्रदेश के टॉप चार जिलों में शामिल हुआ है। जिला प्रबंधक आशीष जैन ने बताया कि माह जून 25 में 3522 प्राप्त शिकायतो में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज (60%) में से 51.43 % एवम 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का वेटेज (20%) में से 14.74 % कुल वेटेज 85.88 % के साथ नीमच जिले को A रेटिंग प्राप्त हुई। प्रदेश के 55 जिलों में चौथा स्थान एवम समूह B के 27 जिलों में तीसरा स्थान। उल्लेखनीय की कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर किरन आंजना द्वारा माह में समस्त विभागों की शिकायतों के निराकरण हेतु सतत मोनिटरिंग की गई एवम उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवगत करवाया | फलस्वरुप आवेदकों द्वारा शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाया गया है इसी का परिणाम है कि नीमच जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण मैं प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर पाया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय नीमच जिले के सभी जिला अधिकारियों एवं उनकी टीम तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });