KHABAR: कलेक्‍टर ने की पंख अभियान की प्रगति की समीक्षा , पढ़े MP44NEWS पर खबर

MP 44 NEWS July 21, 2025, 3:22 pm Technology

नीमच - बाछड़ा बाहुल्‍य ग्रामों के पंचायत सचिव अपने क्षेत्र की अधिकाधिक बालिकाओं को सशक्‍त वाहिनी योजना के तहत नीमच में संचालित पुलिस, सेना, पैरामिलीट्री फोर्स की परीक्षाओं की तैयारी एवं फिजिकल की तैयारी के लिए प्रेरित कर, प्रशिक्षण दिलवाए। साथ ही स्‍वरोजगार योजनाओं में पात्र पांच-पांच हितग्राहियों का चयन कर एक माह में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं में हितलाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में बाछड़ा समुदाय के कल्‍याण के लिए संचालित पंख अभियान नीमच की प्रगति की मासिक समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में बाछड़ा बाहुल्‍य सभी ग्रामों के पंचायत सचिव, सभी जिला नोडल अधिकारी, जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर मयूरी जोक, किरण आंजना भी उपस्थित थी। बैठक में कलेक्‍टर ने संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के अधिकाधिक हितग्राहियों को सें‍ट्रींग कार्य, पशुपालन, बकरीपालन, सिलाई, ब्‍यूटी पार्लर, मसाला उद्योग आदि के लिए हितग्राहियों का चयन कर न्‍यूनतम पांच-पांच हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करवाकर एक माह में ऋण स्‍वीकति एवं हितलाभ वितरण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना के तहत एक माह में चार हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान स्‍वीकृत करवाकर हितलाभ् वितरित करवाने के निर्देश उप संचालक उद्यानिकी को दिए। उन्‍होने महाप्रबंधक उद्योग को बाछड़ा समुदाय के इच्‍छुक युवाओं को जिले में स्‍थापित विभिन्‍न उद्योगो में रोजगार दिलाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर चंद्रा ने इन सभी 26 गांवों के पंचायत सचिवों को बाछड़ा बाहुल्‍य बस्तियों में सड़क, नाली निर्माण सहित अन्‍य मूलभूत सुविधाओं के प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया, कि जिला प्रशासन द्वारा सशक्‍त वाहिनी योजना के तहत नीमच के जाजू कॉलेज में पुलिस, सेना, पैरामिलीट्री फोर्स की लिखित चयन परीक्षा एवं फिजीकल की तैयारी के लिए नि:शुल्‍क कक्षाएं संचालित की जा रही है। कलेक्‍टर ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र की बाछड़ा समुदाय की बालिकाओं को इस नि:शुल्‍क प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करे, उन्‍हें प्रशिक्षण दिलवाएं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });