KHABAR: एक लाख श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन, भोजपुर पहुंचे 25 हजार भक्त, छतरपुर के जटाशंकर धाम में 3 किमी लंबा जाम, पढ़े खबर MP44NEWS पर

MP 44 NEWS July 21, 2025, 2:56 pm Technology

उज्जैन13 मिनट पहले उज्जैन - श्रावण के दूसरे सोमवार पर उज्जैन में रात 2:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक एक लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। भोजपुर के शिव मंदिर में 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। छतरपुर के जटाशंकर धाम में 3 किलोमीटर तक जाम लगा है। उज्जैन में शाम चार बजे महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। खंडवा के ओंकारेश्वर में सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई। ओंकार महाराज का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। नैवेद्य में 56 भोग अर्पित किए गए। रायसेन के भोजेश्वर महादेव को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। रात से ही कांवड़ यात्रियों की भी कतारें लगी हैं। भोपाल के बड़वाले महादेव, गुफा मंदिर में भी श्रद्धालु शिवशंकर के दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। दमोह के बांदकपुर में सुबह 4 बजे से ही भक्त जागेश्वर नाथ का अभिषेक करने पहुंच रहे हैं। महाकाल का रजत चंद्र, त्रिशूल, मुकुट, भांग, चंदन और ड्रायफ्रूट से श्रृंगार किया गया। ओंकारेश्वर का फूलों से विशेष श्रृंगार कर 56 भोग अर्पित किए गए। कुबेरेश्वर धाम में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। रायसेन के भोजपुर में भोजेश्वर को फूलों से सजाया गया है। भस्म आरती के बाद गैवीनाथ को रूद्राक्ष और बेल पत्रों की माला अर्पित की गई। जटाशंकर धाम में इतने श्रद्धालु पहुंचे कि 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });