नीमच - हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत कि दो दिवसीय बैठक दिनांक 19-20 जूलाई 2025 श्री रविशंकर आश्रम मोरटका ओंकारेश्वर रोड बड़वाह पर समपन्न हुई
जिसमें अखिल भारतीय सह सयोंजक संघ तेलंगाना प्रचारक दैवेन्द्र जी, क्षेत्रीय संघटक संघ वरिष्ठ प्रचारक मनीष जी उपाध्याय, क्षेत्रीय सयोजक राजीव दंडोतिया, प्रांत सयोंजक भेरूलाल जी टांक, आदर्णीय मालवा प्रांत संगठक वरिष्ठ प्रचारक मोहित जी सेंगर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
दो दिवसीय चले प्रांत बैठक में संघटन विस्तार को लेकर जनजागरण, लिगल एक्टिविटी, आन्दोलन, समाज कि सहयोग, पंच परिवर्तन कुटूब, वृक्षारोपण, सामाजिक समरस्ता, स्वेदशी, नागरिक अनुशासन पर संघ के शताब्दी वर्ष मे समाज हि संघ हो जाए संघ हि समाज हो जाए युवा सम्मेलन, आदि विषय पर चर्चा की गई संघटन विस्तार को लेकर हिन्दू जागरण मंच जिला सयोजक अजय सिंह कछावा कि सक्रिय काम को देखकर संघटन ने मालवा प्रांत सुचना सग्रह टोली सदस्य कि अतरिक्त जवाब दारी दि गई ओर शुश्री रानू अटल को भी मालवा प्रांत विधि टोली सदस्य बनाया गया यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख रोहित नरवले द्धारा दि गई