रतलाम -
वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए मुंबई सेंट्रल और इंदौर के बीच सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक दोनों दिशाओं में 17-17 फेरे लगाएगी और रतलाम तथा उज्जैन होकर गुजरेगी।
ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार रात 11:20 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी।
रतलाम मंडल में इस ट्रेन का स्टॉपेज
दाहोद: सुबह 7:10 बजे आगमन, 7:12 बजे प्रस्थान
रतलाम: सुबह 8:45 बजे आगमन, 8:55 बजे प्रस्थान
उज्जैन: सुबह 10:50 बजे आगमन, 10:55 बजे प्रस्थान
इंदौर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी वापसी
ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस सुपरफास्ट स्पेशल 24 जुलाई से 30 अगस्त तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
रतलाम मंडल में वापसी यात्रा के दौरान स्टॉपेज
उज्जैन: शाम 6:20 बजे आगमन, 6:25 बजे प्रस्थान
रतलाम: रात 8:05 बजे आगमन, 8:10 बजे प्रस्थान
दाहोद: रात 9:55 बजे आगमन, 9:57 बजे प्रस्थान
तीन श्रेणियों के एसी कोच होंगे
यह तेजस ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच रहेंगे।
बुकिंग आज से शुरू
इस तेजस स्पेशल ट्रेन की ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो चुकी है। रेलवे ने यात्रियों से समय पर टिकट बुक कराने की अपील की है, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान सीट की सुविधा मिल सके।