KHABAR: सावन के दूसरे सोमवार को ओंकारेश्वर में नर्मदा स्थान करते दो युवक डूबे, नीमच के युवक की मौत, पढ़े MP44NEWS पर खबर

MP 44 NEWS July 21, 2025, 4:28 pm Technology

नीमच - तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। नर्मदा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ एक सप्ताह में दूसरी घटना सामने आई है। यहां नीमच व चित्तौड़गढ़ से आए दो युवक नदी में हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को समय रहते बचा लिया गया। जानकारी अनुसार नीमच निवासी पंकज पिता कैलाश (26 वर्ष) और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल अपने परिवारों के साथ ओंकारेश्वर तीर्थ पर दर्शन करने पहुंचे थे। घाट पर स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। घाट पर पहले से तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल सर्चिग शुरू की। रेस्क्यू टीम ने विशाल को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन पंकज को गंभीर हालत में बाहर लाया गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर में एक सप्ताह में यह दूसरा हादसा सामने आया है। इससे पहले इंदौर के चंदन नगर निवासी दो सगे भाइयों की नर्मदा कावेरी संगम पर स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });