KHABAR: ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए मनाया ग्रीन-डे, पढ़े MP44NEWS पर खबर

MP 44 NEWS July 21, 2025, 2:47 pm Technology

नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार (19-07-2025) को ग्रीन-डे का भव्य आयोजन किया गया। । इस अवसर पर एलकेजी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने ग्रीन डे समारोह में भाग लिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सक्रियता से भाग लेकर पेड़-पौधों का रूप धारण किया और धरती को हरा-भरा बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पर्यावरण के प्रति गहरी समझ आवश्यक है। स्कूल के हर एक बच्चे ने एक-एक पौधे लगाए और स्वयं द्वारा लगाए पौधे की देखरेख की शपथ ली। यह दिन बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र और शिक्षक सुंदर हरे रंग की पोशाक पहनकर स्कूल आए और पर्यावरण के अनुकूल लग रहे थे। कक्षाओं और सेमिनार हॉल को हरे रंग की थीम पर खूबसूरती से सजाया गया था। बच्चों के लिए हरे रंग से संबंधित कई गतिविधियाँ और खेल आयोजित किए गए। स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई व बच्चों को पर्यावरण के लिए पोधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को ग्रीन डे के महत्व के बारे में जानकारी दी और “पढ़ाई करो, पेड़ लगाओ” का संदेश देते हुए पर्यावरण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। बच्चों के लिए हरित दिवस व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमे बच्चों ने बहुत आनंद लिया ,जिसमे हरित दिवस का महत्त्व बताया तथा सब्ज़ी व फल बाजार सजाया गया उन्हें सब्ज़ी खरीदना सिखाया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशिका डॉ.गरिमा चौरसिया ने सभी बच्चों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बताया सभी धरती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। संचालन भूमिका अंदानी ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });