उज्जैन -
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जा रही हैं। सवारी में अलग-अलग दल प्रस्तुति देते चल रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इसमें शामिल हुए। सीएम ने भगवान महाकाल का पूजन किया। इसके बाद सवारी में डमरू बजाते हुए चले। सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी सवारी में शामिल हुए।
इससे पहले रात 2.30 बजे महाकाल मंंदिर के पट खोले गए। रात से लेकर सोमवार दोपहर 3 बजे तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं।
इधर, प्रदेश में खंडवा के ओंकारेश्वर में सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई। ओंकार महाराज का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। नैवेद्य में 56 भोग अर्पित किए गए। रायसेन के भोजेश्वर महादेव को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया। भोजपुर के शिव मंदिर में 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। छतरपुर के जटाशंकर धाम में 3 किलोमीटर तक जाम लगा रहा।