श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज ग्वालटोली नीमच द्वारा नवयुवक मण्डल गठन पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे पंच धन्नालाल पटेल साहब ,रामप्रसाद जी चौधरी,राजू जी पटेल, श्याम लाल जी दीवान
संरक्षकगड़ श्याम लालजी चौधरी, परसराम पटेल,शांतिलाल सफ़ा मिश्रीलाल रियार,दिलीप जी हाँस विजय जी दीवान मुरारी जी चौधरी बालकिशन दीवान,महेश गवली ,प्रकाश सुराह,किशन ख़लीफ़ा ,कमलेश हाँस,हरिशंकर दीवान सभी समाज जन उपस्थित थे
सभी पंचगड़ो के माध्यम से श्री कृष्ण मंदिर में वृक्षारोपण किया और नवयुवक मंडल का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से
नवयुवक मण्डल अध्यक्ष -विजय पडरिया
उपाध्यक्ष- सूरज ग्वाला ,पवन रियार,प्रवीण पटेल,अशोक चंद्रवंशी,ललित दीवान,सुनील दीवान
प्रवक्ता-रवि दीवान
सचिव-लक्ष्मण दीवान,सह सचिव विजय कुमिया
कोषाध्यक्ष सूरज रियार ,सह कोषाध्यक्ष ताराचंद पटेल ,दीपक ख़लीफ़ा
संघठन मंत्री- नितेश हांस ,सह संघठन मंत्री-रवि चौधरी,जीतू दीवान
प्रचार मंत्री-गोलू सफ़ा,सूरज पटेल,पवन थम्मार,दीपक दीवान
कार्यकारिणी सदस्य-विजय सतोगिया, बबलू रियार
आदि कार्यकर्ता शामिल थे
उपरोक्त जानकारी नवयुवक मंडल प्रवक्ता रवि दीवान ने दी