मंदसौर की मल्हारगढ़ पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से करीब 58 हजार की 144 लीटर देशी शराब बरामद की है । मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पवार ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई । एएसआई आर एस चौहान की टीम द्वारा द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए मल्हारगढ थाना क्षेत्र के महु नीमच हाईवे रोड गणेश ढाबे के सामने ग्राम बरखेडा पंथ के पास से एक स्विफ्ट कार कार क्रमांक MP14 CD0797 को रोककर चालक को हिरासत में लिया । कार की तलाशी के दौरान डिक्की में रखी 12 पेटी देशी शराब बरामद की गई जो कुल 144 बल्क लीटर है । पुलिस ने कार चालक आरोपी मांगुसिंह पिता भगवानसिंह राजपुत उम्र 37 साल निवासी बरखेडा जयसिंह थाना पिपलिया मंडी जिला मन्दसौर को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मल्हारगढ पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी अवैध शराब कहा से लाया था और कहा ले जा रहा था इसमी जानकारी जुटाई जा रही हैं।