KHABAR: पिकअप से 1238 किलो डोडा चूरा जब्त, सीबीएन कोटा ने की कार्रवाई, तस्कर भाग निकला, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 27, 2025, 5:47 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक सफलता हाथ लगी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), कोटा की टीम ने एक पिकअप से 1238.970 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के निर्देशन में की गई। सीबीएन को गुप्त सूचना मिली थी कि गुजरात पासिंग नंबर वाली एक पिकअप गाड़ी नीमच क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडाचूरा लेकर जोधपुर की ओर जा रही है। इस पर तुरंत एक टीम तैयार की गई और गाड़ी की तलाश शुरू की गई। टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के श्रीपुरा तिराहा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी। थोड़ी देर बाद संदिग्ध पिकअप वहां से गुजरती दिखाई दी। अधिकारियों ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से कनेरा से भावलिया गांव के कच्चे रास्ते की ओर भाग निकला। डोडाचूरा को नीमच से जोधपुर के लिए लेकर जा रहे थे। गाड़ी को रोकने के लिए अधिकारियों ने एक राउंड हवाई फायर भी किया, लेकिन चालक फिर भी नहीं रुका। इसके बाद टीम ने बोलेरो का कई किलोमीटर तक पीछा किया। बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन को एक जगह छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 1238.970 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। यह नशीला पदार्थ बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। यह मात्रा बहुत ज्यादा है और इससे साफ है कि यह तस्करी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। सीबीएन ने डोडा चूरा और पिकअप को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत जब्त कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है और चालक की तलाश भी जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });