KHABAR: मंत्री सिलावट ने कहा -:एआई से जल सुरक्षा और टिकाऊ विकास संभव, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 27, 2025, 5:40 pm Technology

इंदौर - सरकार परंपरागत जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के साथ आधुनिक तकनीक से भविष्य की जल जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। आईजीएस इंदौर चैप्टर द्वारा की जा रही पहल, स्मार्ट सिटी की उन्नत जल प्रणाली के लिए एआई के उपयोग में मील का पत्थर साबित होगी। यह बात जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कही। वे ‘मप्र में जल संसाधन प्रबंधन’ विषय पर एक दिनी तकनीकी संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शनिवार को सोपा ऑडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इंडियन जियो टेक्निकल सोसायटी इंदौर चैप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जल प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट तकनीक की भूमिका पर चर्चा की गई। सेमिनार में आईआईटी कानपुर, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी इंदौर व आईपीएस अकादमी के विशेषज्ञों ने भी विचार साझा किए। विशिष्ट अतिथि बैरसिया विधायक विष्णु खत्री और इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });