KHABAR: ड्रग्स के साथ हथियारों की भी तस्करी करता था यासीन, भोपाल में घर से मिले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हथियारों के साथ कई फोटो-वीडियो मिले, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 27, 2025, 5:27 pm Technology

भोपाल - भोपाल में ड्रग्स तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है। मास्टरमाइंड यासीन ने पुलिस पूछताछ में हथियारों की तस्करी में शामिल होने की बात भी स्वीकारी है। उसकी मैकबुक से हथियारों के साथ कई फोटो और वीडियो मिले हैं। यासीन की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को उसके जिस साथी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया था, उसके पास से 22 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ है। यह कट्टा उसने यासीन से खरीदा था। पुलिस पूछताछ में जग्गा ने खुलासा किया है कि वह यासीन और उसके चाचा शाहवर के कहने पर कमीशन के बदले ड्रग की सप्लाई करता था। पुलिस अब उससे यासीन के नेटवर्क से जुड़े अन्य पैडलर्स की जानकारी जुटा रही है। इधर, रविवार दोपहर में पुलिस यासीन को लेकर एक बार फिर उसके घर पहुंची। जहां से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। इससे पहले शनिवार की रात को भी यासीन को उसके घर ले जाकर जांच पड़ताल की गई थी। युवतियों को महंगी कारों में घुमाता था आरोपी यासीन आरोपी यासीन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पब और क्लब में लड़कियों से दोस्ती करता था। भरोसे में लेने के लिए युवतियों को महंगी कारों में घुमाकर उन पर पैसा खर्च करता था। बाद में हाई प्रोफाइल पब और क्लब में युवतियों की एंट्री फ्री कराता था। ड्रग्स को पार्टी एन्जॉय कराने की दवा बताते हुए शुरुआत में फ्री में खुराक देता था। जब युवतियों को इसकी लत लग जाती थी तो ड्रग्स की एक खुराक की कीमत हजारों रुपए बताई जाती था, जो लड़कियों के लिए खरीदना आसान नहीं होता था, लिहाजा फ्री खुराक के लिए युवतियां यासीन के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती थीं। ऐसी लड़कियों से आरोपी ड्रग्स की तस्करी कराने लगता था। आरोपी यासीन अपने पर्सनल फ्लैट में करता था अय्याशी श्यामला हिल्स के अंसल अपार्टमेंट में यासीन का पर्सनल फ्लैट है, जहां हर रात पार्टियां होती थीं। यासीन के मोबाइल में युवकों को बंधक बनाकर मारपीट के कई वीडियो मिले हैं, जो इसी फ्लैट के बताए जा रहे हैं। पूछताछ में उसने फ्लैट में हथियार होने की बात स्वीकार की है, जिसकी जल्द सर्चिंग की जाएगी। यासीन के चार मोबाइल में चार नंबर, हाई लेवल सिक्योरिटी यासीन के पास से अब तक चार मोबाइल जब्त किए जा चुके हैं। सभी में अलग-अलग नंबर इस्तेमाल किए गए हैं। आम लोगों को उसके केवल दो नंबर ही पता थे। यह नेटवर्क की गोपनीयता बनाए रखने की रणनीति मानी जा रही है। प्रियंक कानूनगो ने X पर लिखा कॉलेज/स्कूल जाने वाली हिंदू लड़कियों को टारगेट कर ड्रग्स देकर बलात्कार करने, वीडियो बनाने, ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले मामले में एक और लड़की ने सामने आकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया है कि क्लब 90 (जिसे पुलिस ने बगैर फोरेंसिक सबूत इकट्ठा किए गिरवा दिया था ) में बलात्कार होते हैं और शारिक मछली के संरक्षण में जिहादी गैंग लड़कियों के वीडियो सर्कुलेट करने की धमकी के आधार पर लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाती है। इस अपराध की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी थी परंतु अपराधियों की पुलिस वालों के साथ दोस्ती के चलते पुलिस कार्यवाही नहीं करती है। मैंने संज्ञान ले लिया है,अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए इस बार आयोग द्वारा विलक्षण कठोर कार्यवाही की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });