KHABAR : सीआरपीएफ सीटीसी मेंस क्लब में मनाया तीज सेलिब्रेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 27, 2025, 12:04 pm Technology

सभी को ज्ञात है कि हरियाली तीज सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है,। यह त्योंहार भगवान शिव एंव माता पार्वती के मिलन का प्रतिक है। सी.टी.सी के मैन्स क्लब में रजनी दत्ता के नेतृत्व में को मेंहदी, फायरलेस कुंकिग तथा बेजीटेबल ज्वैलरी प्रतियोगिता तथा शनिवार को तीज सेलीब्रेसन, सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा मटकी रेस का आयोजन किया गया ।सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय आये प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किए गये। इस दौरान सी.टी.सी. सी.आर.पी.एफ व अन्य संस्थानों की सभी महिलाओं ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने सावन के झूलों का आन्नद लिया। कार्यक्रम में रजनी दत्ता, आशा सूद, मितुल ठाकुर, निम्मी गुप्ता, डॉ वंदना भटनागर, कविता पंचाल स्नेहलता, हिमागनी त्रिवेदी, संगीता शर्मा तथा रिंकू राठौर उपस्थित थी। यह जानकारी सीआरपीएफ सीटीसी कार्यालय नीमच द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });