विधायक, नपाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, कवयित्री पहुंचे पूर्व सैनिकों के बीच, वीरांगनाओं एवं कारगिल योद्धाओं के परिजनों का किया सम्मान
नीमच - 26 जुलाई 1999 को भारत-पाक के बीच युद्ध मे कारगिल की चोटी पर भारतीय सेना की विजय पताका लहराने की स्मृति में कारगिल दिवस धूमधाम से मनाया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा यह गरिमामयी आयोजन किया गया।
विधायक दिलीपसिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, भाजप जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल, कवयित्री डॉ प्रेरणा ठाकरे आदि ने बरसते पानी में नीमच सिटी रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए और पूर्व सैनिकों के बीच पहुंचकर उनके शौर्य का सम्मान किया।
कारगिल योद्धाओं ने अपने संस्मरण सुनाए तो अतिथियों ने भी सैनिकों के जज्बे को शब्दों से सलाम किया। इस अवसर पर कारगिल योद्धाओं के परिजनों, वीरांगनाओं, का सम्मान किया गया। एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थी, पूर्व सैनिक उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया।