निम्बाहेड़ा - निम्बाहेड़ा में ट्रांसपोर्ट की दुकान के गोदाम से हुई हैवी वाहनों की 10 बैटरियों की चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी सचिन पारदी को गिरफ्तार कर चोरी की बैटरियां बरामद कर ली हैं।
एसपी संतोष त्रिपाठी के अनुसार, 21 जुलाई की रात को नाकोड़ा पेट्रोल पम्प जे.के. चौराया के सामने स्थित ट्रांसपोर्ट के गोदाम से अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर 10 बैटरियां चुरा ली थीं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
सी आई रामसुमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। स्थानीय दुकानदारों और कालबेलिया, पारदी समुदाय के लोगों से पूछताछ की गई।
शुक्रवार को संदिग्ध सचिन पुत्र राजेन्द्र पारदी (21 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। सचिन मूल रूप से इंदौर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में निम्बाहेड़ा के सांकरिया बाईपास पर झोपड़पट्टी में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की सभी बैटरियां बरामद कर ली हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।