KHABAR: ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बनेगा ‘आइकोनिक ब्रिज’, 146 करोड़ में तैयार होगा, सौंदर्यीकरण के लिए गड़करी ने दिए 17 करोड़, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 26, 2025, 6:42 pm Technology

इंदौर - इंदौर से खंडवा और आगे हैदराबाद तक जाने वाला नया नेशनल हाईवे सिर्फ एक सड़क नहीं बल्कि इस पूरे रूट का कायाकल्प करने वाला प्रोजेक्ट है। इसी सड़क पर ओंकारेश्वर के पास नर्मदा नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जो साधारण नहीं आईकॉनिक ब्रिज है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 146 करोड़ की लागत से यह पुल तैयार करेगी। जिसमें से 17 करोड़ रुपए पुल की सजावट पर खर्च होंगे। इंदौर-खंडवा रोड पर खंडवा के मोरटक्का गांव में नर्मदा नदी पर बन रहे प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे नेशनल हाईवे ब्रिज को आध्यात्मिक टूरिज्म के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यह ब्रिज इंदौर से ऐदलाबाद (महाराष्ट्र) तक बन रहे नेशनल हाईवे से देश के दो हिस्सों को जोड़ने में सबसे अहम है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ब्रिज की लेकर राशि की स्वीकृति दे दी है। खूबसूरत नजारा पेश करेगा ब्रिज नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 17 करोड़ की लागत से इस ब्रिज की साज-सज्जा करेगी। ब्रिज की डिजाइन तो खास होगी ही लाइटिंग उसे और भी खूबसूरत बनाएगी। ब्रिज से गुजरते वक्त वाहन धीमे होंगे, ताकि यात्री माता नर्मदा के दर्शन कर सकें। दोनों ओर माता अहिल्या की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। ये ब्रिज ना सिर्फ सड़क संपर्क को मजबूत करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगा। सांसद शंकर लालवानी ने इस आईकॉनिक ब्रिज के लिए कहा कि ओंकारेश्वर जैसी धार्मिक नगरी में बन रहा ये ब्रिज नर्मदा मैया और संस्कृति को समर्पित होगा। मेरा प्रयास है कि ये पुल देखने में भी अद्भुत हो और श्रद्धा का प्रतीक भी। इस सड़क के बन जाने के बाद इंदौर से सिर्फ सवा घंटे में ओंकारेश्वर पहुंचा जा सकेगा। साथ ही इस पुल के निर्माण से इंदौर–खंडवा–हैदराबाद मार्ग पर यात्रा सुगम होगी और ओंकारेश्वर को एक नई पहचान मिलेगी। सांसद लालवानी ने की थी आईकोनिक ब्रिज की मांग नर्मदा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज को आईकोनिक ब्रिज बनाने की मांग सांसद शंकर लालवानी ने नितिन गड़करी से की थी। सांसद ने गड़करी से कहा था कि ओंकारेश्वर 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है और वहां नर्मदा नदी पर बनने वाला ब्रिज एक ‘आइकॉनिक ब्रिज’ होना चाहिए, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी दर्शाए। वहीं सांसद की इस मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि ब्रिज के सौंदर्यीकरण के लिए 17 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। MP का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे ब्रिज मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनने वाला यह ब्रिज प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे ब्रिज होगा। इस हाई लेवल ब्रिज की लंबाई 1275 मीटर यानी करीब सवा किलोमीटर है। ब्रिज की कुल लागत 146 करोड़ रुपए है। कुल 60 पिलर पर 60 स्पॉन से तैयार होना है। ब्रिज के पिलर की नदी में 28-29 मीटर और किनारों पर 12 से 15 मीटर जमीन से ऊंचाई रहेगी। ब्रिज के अप और डाउन ट्रैक पर सड़क की चौड़ाई 16-16 यानी कुल 32 मीटर रहेगी। नर्मदा नदी में ओंकारेश्वर के पास खड़ा किया जा रहा पुल का स्ट्रेक्चर नर्मदा नदी में ओंकारेश्वर के पास खड़ा किया जा रहा पुल का स्ट्रेक्चर किनारों पर जमीन से ऊंचाई- 12 से 15 मीटर ब्रिज बनाने वाली मंगलम कंपनी के ठेकेदार विपिन पटेल बताते हैं कि पानी की वजह से दिक्कत आ रही है। रिवर में टरबाइन का पानी काफी तेज गति से आ रहा है। पानी का बहाव ऐसा है कि हैवी मशीन भी बह जाएगी। एनएचएआई ने अपने स्तर से शासन से बात की है। देश के दो हिस्सों उत्तर से दक्षिण के खुलेंगे द्वार इंदौर से ऐदलाबाद (महाराष्ट्र) तक बन रहा नेशनल हाईवे देश के दो हिस्सों को जोड़ रहा है। हाईवे बनने के बाद उत्तर से दक्षिण की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इंदौर से हैदराबाद सीधे जुड़ेगा। व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन महाकाल मंदिर और खंडवा ओंकारेश्वर मंदिर में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। 2028 के उज्जैन सिंहस्थ से पहले यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा। दो से ढाई घंटे में इंदौर से खंडवा पहुंच सकेंगे। वाहन दुर्घटनाएं भी कम होंगी। प्रतिदिन 20‌ हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत। धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर का एरियल व्यू धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर का एरियल व्यू 215 किलोमीटर हाईवे की लागत 5427 करोड़ यह नेशनल हाईवे अलग-अलग 6 पैकेज में बन रहा है। कुल 215 किलोमीटर लंबे हाईवे की लागत 5427 करोड़ रुपए है। इसके निर्माण की शुरुआत इंदौर से खंडवा के बीच 4 पैकेज में हो चुकी है। दो पैकेज का काम 100 फीसदी हो गया है। बाकी बुरहानपुर से मुक्ताईनगर (ऐदलाबाद) तक काम अब जाकर शुरू हुआ है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });