KHABAR: 27 दिवसीय शिव महापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम प्रवाहित, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 25, 2025, 4:51 pm Technology

नीमच - अनीति पूर्वक कमाया धन बीमारी में लग जाता है। पुण्य कार्यों के लिए किया गया दान संकट के समय हमारे जीवन की रक्षा करता है। दूसरों की भलाई के लिए किया गया दान पुण्य हमेशा मंगलकारी सिद्ध होता है।नीति और पुरुषार्थ से कमाया धन ही पुण्य फलदाई होता है। यह बात गुरुदेव रुद्रदेव जी त्रिपाठी (जावद वाले) ने कहीं।वे श्री हरि सत्संग मंडल एवं भक्तगण के तत्वाधान में गोमाबाई रोड स्थित लायन्स डेन सभागार में 11 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित 27 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा एवं पर्वतीय शिवलिंग पूजन अभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी को कष्ट देंगे तो हमें सुख नहीं मिल सकता है। यदि हम किसी को कष्ट देंगे तो हमें भी दुःख ही प्राप्त होगा। यदि कोई धर्म जप तपस्या के लिए ₹100 दान में देने के लिए कहे तो उसे तो ₹125सवाया कर दान में देना चाहिए। तभी उसका फल मिलता है। देव द्रव्य के लिए दान निधि की राशि को सवाया कर ही दान देना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने अयोध्या में प्रत्येक एकादशी को एक घड़ी जनता के दुःख दर्द की जनसुनवाई के लिए निर्धारित की थी। इस जनसुनवाई में उन्होंने एक बाह्मण को कुत्ते को बिना कारण मारपीट करने के अपराध के लिए न्याय प्रदान किया था। अनजाने में किए गए पाप कर्म की सजा भी मिलती है। शिव भक्ति करने का फल मोक्ष के रूप में मिलता है। जन्म देने वाली मां और मातृभूमि की रक्षा के लिए त्याग कर सदैव सहयोग करना चाहिए। मनुष्य यदि शुभ कर्म करता है तो उसको लाभ अवश्य मिलता है।यदि हम दूसरों का भला करते हैं तो भला का उल्टा लाभ होता है। दूसरों का भला करेंगे तो हमारा लाभ अवश्य होगा।शिव महापुराण कथा के मध्य रुद्र देवजी त्रिपाठी ने कार्तिक, शिव पार्वती,मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, गणेश रिद्धि सिद्धि ,लाभ शुभ, स्कन्द कुमार, द्वितीय संहिता युद्ध, तारकासुर वध, विभिन्न धार्मिक विषयों का वर्तमान परीक्षण महत्व प्रतिपादित किया।शिव महापुराण पोथी पूजन आरती में सत्यनारायण कुमावत, जावद, हरीश धुत चित्तौड़गढ़, बालकिशन धुत, अनिल धुत निंबाहेड़ा ,अजय धुत, प्रीतम धुत लक्ष्मी नारायण सोनी, जगदीश जाड़ोंतिया, जावद, कमल बैरागी, निंबाहेड़ा राजेंद्र व्यास ,गोपाल सालवी, चंदा सोनी, कौशल्या सोनी ,मधु व्यास, हेमा जोशी, सोनू धनोतिया, रुक्मणी चौधरी एवं राधा त्रिवेदी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में सुबह 8 से 8:30 बजे तक वेद पाठ, 9 से 10 बजे तक हवन ,दोपहर 1 से 3 बजे शिव पुराण कथा, 3 से 4:30 बजे तक 27हजार रुद्राक्ष शिवलिंग पूजन अभिषेक, सोमवार पर पार्थिव पूजन अभिषेक,सवालाख महामृत्युंजय मंत्र जाप, काल सर्प पूजन हवन शांति सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });