रतलाम - रतलाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में प्याज से लदे आयशर ट्रक से 440 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। लगभग 9 लाख रुपए कीमत के इस डोडाचूरा को राजस्थान के प्रतापगढ़ से रतलाम लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर करमदी बायपास रिंग रोड पर घेराबंदी कर एमएच 18 बीजी 4856 नंबर के आयशर ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में सबसे ऊपर रखे लगभग 100 प्याज के कट्टों के नीचे 21 बोरे डोडाचूरा छिपा हुआ मिला।
पुलिस ने ट्रक चालक रमेश पिता भेरुलाल मीणा, निवासी राजौरा, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डोडाचूरा प्रतापगढ़ से लाया था और रतलाम के फोरलेन स्थित किसी ढाबे पर अन्य ट्रक चालक को सौंपने वाला था।
आज कोर्ट में करेंगे पेश
पुलिस शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, जिससे मामले की और गहराई से जांच की जा सके। आरोपी अभी तक डोडाचूरा किसे देने जा रहा था, इसका खुलासा नहीं कर पाया है।