कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण दौरान शुक्रवार को गांव विशनिया में हितग्राही अनिल कुमार चौधरी द्वारा 20 लाख की लागत से स्थापित किए गए बकरीपालन केंद्र का निरीक्षण किया।
हितग्राही द्वारा अपने खेत पर टीनशेड बनाकर 105 बकरी का पालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। 20 लाख रूपये के इस प्रोजेक्ट पर शासन द्वारा 10 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है। कलेक्टर ने हितग्राही द्वारा नेपियर की खेती का भी अवलोकन किया और बकरी पालन कार्य की सराहना की।
इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, उप संचालक पशुपालन, डॉ.रोजश पाटीदार, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अंकिता पंड्या, जनपद सीईओ आरीफ खान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।