नीमच - महावीर शाखा के स्वयं सेवको द्वारा हरियाली महोत्सव पर्यावरण अभियान के अंतर्गत "जय घोष के साथ .... सांसे हो रही कम त्रिवेणी लगाएंगे हम" अवसर था श्रीमती शांता देवी जी लोढ़ा की स्मृति में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में वीनू वाटिका जवाहर नगर में वृक्षारोपण विभाग पर्यावरण प्रमुख यशवंत यादव और विभाग सेवा प्रमुख नारायण सिंह राठौड़ के द्वारा वृक्षारोपण में त्रिवेणी व अन्य छायादार वृक्ष का रोपण किया ।
इसके साथ औषधीय गुणों वाले दो त्रिवेणी पीपल, निम , बर्गद मिलाकर 11 पौधे
रोपण किये गये ।
और पूरे परिवार द्वारा शीघ्र ही अपने पूर्वजों की स्मृति में अन्य उद्यान में भी पौधारोपण अभियान का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा प्रदान की जाएगी ताकि जन-जन में पर्यावरण के लिए पौधा रोपण ओपन करने की जागृति आ सके।