KHABAR: उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को मिलेंगे ₹5 हजार, सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा, भाई दूज से लाड़ली बहनों को देंगे 1500 रुपए, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 25, 2025, 4:05 pm Technology

भोपाल - मध्यप्रदेश में उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को ये बड़ी घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम प्राथमिक मानती है। हर युवा को काम मिले, ऐसा राज्य शासन का मंतव्य है। लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा कि भाई दूज से 1500 रुपए की राशि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाएगी। दीपावली और भाई दूज पर यह बहनों को उपहार होगा। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के अचारपुरा में 6 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया। सीएम ने मीडिया से चर्चा में ये भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने 10 अगस्त को भोपाल आएंगे। वे यहां रेल के अत्याधुनिक कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे। इस फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो जैसी ट्रेनों के कोच बनाए जाएंगे। हमारे उद्योग कारखाने एक तरह के मंदिर हैं: CM यादव सीएम ने कहा- हमारे उद्योग कारखाने एक तरह के मंदिर हैं। यह मंदिर का स्वरूप हैं जो लोगों के कष्ट मिटाते हैं। मध्य प्रदेश में उद्योगों का जाल लगातार फैलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के युवाओं को पलायन की जरूरत नहीं है। हमारा राज्य समृद्ध होगा। लाड़ली बहनों को उद्योगों में काम करने पर 6 हजार मिलेंगे सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों को भी उद्योगों में काम करने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। बहनों को 6000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह एक तरह का स्थायी प्रबंध होगा। जहां घर में बैठे आगे चलकर लाड़ली बहनों को 3000 रुपए महीने तक मिलेंगे, जो परिवार के संचालन के लिए मददगार होंगे। इसी तरह जो बहनें घर से बाहर आकर उद्योगों में कार्य करती हैं उन्हें भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सीएम बोले- उद्योग प्रारंभ करने के लिए उम्र की सीमा नहीं सीएम यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश में उद्योग प्रारंभ करने के लिए छोटे-बड़े उम्र की कोई सीमा नहीं है। सरकार के द्वार सभी के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि खुशी का विषय है कि अचारपुरा की फैक्ट्रियों में ऐसी जैकेट बनाई जा रही हैं जो अमेरिका और अन्य देशों में निर्यात होती हैं। सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश की प्रतिभाएं इन उत्पादों को तैयार कर विश्व में पहुंचा रही हैं। चीन जैसा देश हमारे कॉटन को बेच रहा है। मध्यप्रदेश की कपास की गुणवत्ता विश्व विख्यात है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेहनत के मंदिर हमारे कारखाने इस बात के प्रतीक हैं कि वे सभी की तकलीफें दूर करते हैं। उद्योगपतियों की पूंजी और युवाओं का परिश्रम मिलकर अच्छा परिणाम देता है। राज्य सरकार ने देश के अलग-अलग शहरों में उद्योगों की स्थापना के लिए रोड शो आयोजित कर निवेशकों को आकर्षित किया है। राज्य सरकार भारत ही नहीं यूके, दुबई, स्पेन, जर्मनी, जापान सहित अनेक देशों से निवेश लेकर आई हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });