मंदसौर - मंदसौर नारकोटिक्स विंग की हिरासत में एक आरोपी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उज्जैन जिले के उन्हेल से आरोपी महिपाल को 450 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के साथ बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद नारकोटिक्स विंग उसे कस्टडी में लेकर मंदसौर लाई। यहां उसकी तबीयत अचानक खराब हुई तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा जुझार सिंह का आरोप लगाया है कि महिपाल से नारकोटिक्स विंग की हिरासत में मारपीट की गई। वह बुधवार शाम 5 बजे खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन गुरुवार सुबह 6 बजे टीआई राकेश चौधरी का फोन आया कि वह हिरासत में है। हम तुरंत मंदसौर पहुंचे। यहां महिपाल की मौत की जानकारी दी गई।
पकड़े जाने के वक्त मिली थी 450 ग्राम एमडी
नारकोटिक्स अधिकारियों के अनुसार, महिपाल के पास से 450 ग्राम एमडी जब्त की गई थी। गिरफ्तारी की कार्रवाई नारकोटिक्स टीआई राकेश चौधरी और उनकी टीम ने की थी। हालांकि, पूरे मामले पर अब तक कोई भी अधिकारी सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे रहा है।
अस्पताल और थाने पर पुलिस तैनात
हिरासत में मौत को लेकर नारकोटिक्स विंग और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। अस्पताल के बाहर सुबह से ही पुलिस बल तैनात है।