नीमच - जे फार्म सर्विसेस एप संचालन के लिए कार्यशाला बुधवार को आयुष भवन नीमच में आयोजित की गई। कार्यशाला में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारिता विभाग (पैक्स) के आपरेटर, कर्मचारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि पी.सी.पटेल, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के पंकज पाटीदार व आयसर कंपनी के प्रतिनिधि शिवम ठाकुर भी उपस्थित थे।
कंपनी के प्रतिनिधि ठाकुर ने जे फार्म सर्विसेस एप पर किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया के बारें में एवं कृषकों के कृषि यंत्रों को किराये पर देने हेतु यंत्रों के पंजीयन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यशाला में उपस्थित किसानों का एप पर पंजीयन करके लाईव प्रस्तुतीकरण किया गया एवं अधिक से अधिक कृषकों के पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया। आभार सहायक संचालक कृषि रमेश चौहान ने व्यक्त किया गया।