KHABAR: घुमंतु अर्द्ध घुमंतु जनजाति के विद्यार्थियों से कोचिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 24, 2025, 2:28 pm Technology

नीमच - भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा SEED (Scheme for Economic Empowerment of DNTs) योजना के तहत विमुक्‍त (DNT), घुमंतु (NT) एवं अर्धघुमं‍तु जनजातियों (SNT) के विद्यार्थियों के उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण कोचिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। विमुक्‍त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु, जनजातियों छात्रों को 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण या इसमें अध्‍ययनरत होना चाहिए। पारिवारिक आय 8 लाख रूपये से कम हो, आवेदक केंद्र सरकार या राज्‍य सरकार की अन्‍य किसी योजना से समान लाभ (कोचिंग कक्षाओं के लिए छूट) प्राप्‍त नहीं कर रहे हों, यह योजना ऑनलाईन और क्‍लास रूम कोचिंग दोनों के लिए लागू हैा योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थी आवेदन लिंक https://www.buddy4study.com/page/free-coaching-for-dnt-students-under-seed-scheme पर 3 अगस्‍त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकार के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण कार्यालय कलेक्‍टोरेट नीमच से सम्‍पर्क किया जा सकता हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });