नीमच - कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आमदनी में भी काफी बढोतरी हुई है। अब सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान,वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए अब दो फसले लेकर अपना उत्पादन बढा कर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है।
जिला मुख्यालय नीमच से लगभग 25 किलोमीटर दूर जावद जनपद के ग्राम मैलानखेड़ा की किसान ग्यारसीबाई-श्यामलाल अहीर के खेत में 2.53 लाख रूपये की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से ग्यारसीबाई की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है।
म.न.रे.गा.योजना के तहत ग्यारसीबाई के खेत में कूप निर्माण होने से उसके परिवार के सदस्यों को रोजगार तो मिला ही, साथ ही सिंचाई के लिए कूप का निर्माण भी हो गया।
पहले वे अपनी असिंचित कृषि भूमि में केवल बारिश में ही फसल ले पाते थे। कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से अब ग्यारसीबाई खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं, लहसून आदि फसलों का उत्पादन लेने लगी है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।