KHABAR: राजस्थान में सांवलिया सेठ को अजब-गजब चढ़ावे, कोई चांदी के बुलेट-गन तो कोई फ्यूल मशीन दान कर रहा, पोकलेन-डंपर, रावण तक भेंट किए, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 24, 2025, 1:15 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ स्थित भगवान श्री सांवलिया सेठ को अजब-गजब चढ़ावे आते हैं। पिछले दिनों पोकलेन मशीन, डंपर, अफीम के पौधे, चांदी के रावण, फ्यूल मशीन, चांदी की हथकड़ी, बैलगाड़ी, पगड़ी तक भक्तों ने भेंट किए हैं। अब एक भक्त ने चांदी के बुलेट के साथ गन और लहसुन दान किए हैं। दावा किया जा रहा है कि पहली बार ऐसा है कि किसी श्रद्धालु ने गन चढ़ाई है। यह चढ़ावा मंदिर में चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रीसांवलियाजी मंदिर में 6 जुलाई को चांदी से बने पेट्रोल पंप की मशीन की प्रतिकृति भेंट की गई थी। 26 जनवरी को श्रीसांवलियाजी मंदिर में चांदी से बना हुआ रावण भेंट किया गया था। चांदी से बनी गन का वजन 300 ग्राम चांदी से बनी गन का वजन 300 ग्राम है। इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और बारीकी से तैयार किया गया है। इसके साथ चांदी की 1 गोली (बुलेट) भी चढ़ाई गई है। साथ ही 2 चांदी की लहसुन भी चढ़ाए हैं। इन सबको मिलाकर कुल वजन 490 ग्राम है। मंदिर के भंडार में सुरक्षित रखवाई भेंट बंदूक और गोली किसी अज्ञात भक्त ने चढ़ाई है। उसने अपना नाम गुप्त रखा है। अब यह भेंट मंदिर के भंडार में सुरक्षित तरीके से रखवा दी गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });