निंबाहेड़ा -
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार (23 जुलाई) को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा दौरे पर रहे। बारिश शुरू होने के कारण सीएम उदयपुर से हेलिकॉप्टर से निम्बाहेड़ा कॉलेज ग्राउंड में बने हेलीपेड पर आए। जहां पर निम्बाहेड़ा कॉलेज ग्राउंड में जन आशीर्वाद समारोह में विधायक श्रीचंद कृपलानी व अन्य नेताओं ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को लगभग 700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 167 कार्यों का शिलान्यास और 67 कार्यों का लोकार्पण किया। सीएम ने मंडी परिसर में स्थापित देवी अहिल्या बाई होलकर की साढ़े चार क्विंटल वजनी प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा-प्रदेश की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है। ईआरसीपी योजना के माध्यम से प्रदेश की पानी की समस्या को समाप्त करने का प्रयास किया है। अन्य योजनाओं के माध्यम से बांसवाड़ा राजसमंद और अन्य जिलों को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक जैसे मुद्दों पर हमने काम किया है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम भी सरकार कर रही है। इस दौरान उन्होंने निंबाहेड़ा में स्वीकृत किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए लोगों से संकल्प पत्र को पूरा होने की बात कही
20 प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए
मंडी परिसर में 20 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए, जिनमें 18 स्टॉल विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं पर आधारित थे, जबकि 2 स्टॉल सीमेंट उद्योगों द्वारा अपने CSR गतिविधियों के बारे में बताने के लगाए गए।
दुकान पर रुककर चाय पी
निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी से वापस हेलीपैड स्थल कॉलेज जाते समय अहिंसा सर्किल के पास एक चाय की दुकान पर मुख्यमंत्री का काफिला रुका। मुख्यमंत्री ने वहां चाय पी। चाय पीने के बाद मुख्यमंत्री ने दुकानदार को यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया