उज्जैन -
15 से 30 जुलाई तक पूरे मध्यप्रदेश में 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खाराकुआं थाना पुलिस ने छत्री चौक क्षेत्र में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और नशे के खिलाफ हस्ताक्षर कर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल और राज्य सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें थाना स्टाफ, नगर रक्षा समिति के सदस्य और आम नागरिक मौजूद रहे। "नशे को कहें ना – हस्ताक्षर अभियान" के तहत एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया, जिस पर लोगों ने हस्ताक्षर कर नशे के खिलाफ अपनी राय जताई।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया गया कि नशा किस तरह से जीवन, परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है। खासतौर पर युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही गई।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें, अपने घर, मोहल्ले और काम की जगहों पर लोगों को नशे के खतरे के बारे में बताएं और इस बुराई को जड़ से खत्म करने में मदद करें।