नीमच | शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड का सत्र 2025-26 का पदग्रहण समारोह संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े के मुख्य आतिथ्य व विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 304 की सी.सी.सी.चेयरमैन पी.डी. सी. संगीता जोशी की उपस्थिति में कल दिनांक 19 जुलाई शनिवार को स्थानीय रोटरी सामुदायिक भवन में सांय 7 बजे से आयोजित होगा,जिसमे क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष पूजा गर्ग,सचिव पायल गुर्जर ,कोषाध्यक्ष दिव्या जैन के साथ सभी बोर्ड सदस्याओ को सेवा करने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। उक्त जानकारी क्लब आई.पी.पी.पूजा खण्डेलवाल द्वारा दी गई!