KHABAR :- रतनगढ पुलिस को मिली सफलता चोरी गई दो मोटर सायकल कीमत 01 लाख रुपये का मश्रुका को किया बरामद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 17, 2025, 7:13 pm Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी महोदय जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ के नेतृत्व में थाना रतनगढ क्षेत्र के ग्राम राणाखेडी एवं ग्राम उमर से चोरी गई दो मोटर सायकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। घटना का संक्षिप्त विवरण (01) दिनांक 29.06.2025 को फरियादी धीसालाल पिता औंकारलाल धाकड़ उम्र 49 साल निवासी ग्राम राणाखेडी पुलिस थाना रतनगड जिला नीमच (म.प्र) ने सुचना दी कि दिनांक 26.06.2025 को रात्रि में उसके घर के बाहर खड़ी स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 वायएस 0741 कीमति 40,000 रुपये जिसको अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया, फरियादी की सूचना पर से थाना रतनगढ़ पर अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। (02) दिनांक 15.07.2025 को फरियादी प्रकाशचन्द्र पिता शम्भूलाल धाकड उम्र 40 साल निवासी ग्राम उमर पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमव (म.प्र.) ने सुचना दी कि दिनांक 15.07 2025 को दिन में उसके खेत की पास खड़ी सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 44 एमआर 5565 कीमति 60,000 रुपये जिसको अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया फरियादी की सूचना पर से थाना रतनगढ़ पर अपराध धारा 303 (2) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त सुचना उपरान्त चोरी गई मोटर सायकलो व उसे चोरी करने वाले बदमाश की पतारसी के सतत व भरसक प्रयास किये जाकर दिनांक 16.07.2025 को आरोपी सत्यनारायण पिता रेखलाल जाट उम्र 31 साल निवासी रामनगरे जाटन का खेड़ा थाना बुंदी जिला बुदी (राजस्थान) के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकलों को जप्त किया गया। जप्त मधुका :- (01) एक स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 वायएस 0741 कीमति 40,000 रुपये। (02) एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 44 एमआर 5565 कीमति 60,000 रुपये। सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });